Ad Image

सीडीओ ने ली खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक

सीडीओ ने ली खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 20 मार्च 2021।

नई टिहरी। आगामी 23-24 मार्च को जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। खेल महाकुंभ-2020-21 की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला ने शनिवार को विकास भवन सभागार में सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि सम्बंधित अधिकारी आपसी तालमेल से समय से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। साथ ही प्रतियोगिता स्थल पर चिकित्सक, एम्बुलेंस, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था कर ली जाय।

जिला युवा कल्याण अधिकारी डॉ0 मुकेश डिमरी ने बताया कि खेल महाकुंभ-2020-21 का जनपद स्तर पर आयोजन 23 एवं 24 मार्च को किया जायेगा जबकि राज्य स्तर पर 25 एवं 26 मार्च को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि खेल महाकुम्भ में 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इन दौड प्रतियोगिताओं में 17 से 19 वर्ष आयुवर्ग के बालक/बालिका प्रतिभाग कर सकेंगे। 

जनपद स्तर पर प्रतिभाग करने वाले इच्छुक बालक/बालिकाओं का पंजीकरण ब्लाक स्तर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा किया जायेगा जबकि जनपद के नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत कार्यालयों द्वारा भी खिलाड़ियों का पंजीकरण किया जायेगा। 

उन्होंने कहा है कि नई टिहरी के विकास भवन स्थित जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में भी खिलाडियों का पंजीकरण किया जायेगा। खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को पंजीकरण हेतु आयु प्रमाणपत्र साथ में लाना होगा। बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के आने-जाने, भोजन व रहने आदि की व्यवस्था युवा कल्याण विभाग द्वारा की जायेगी।  

जनपद स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को रूपये सात सौ रुपये, प्रशस्ति पत्र व मैडल, द्वितीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को रूपये पांच सौ, प्रशस्ति पत्र व मैडल एवं तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को रूपये तीन सौ का नकद इनाम, प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया जायेगा।  

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एसएस बिष्ट, एसीएमओ डाॅ मनोज वर्मा व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories