Ad Image

महिला दिवस विशेष: तू इस आंचल से एक परचम बना लेती तो अच्छा था

महिला दिवस विशेष: तू इस आंचल से एक परचम बना लेती तो अच्छा था
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * 8 मार्च 2021
देहरादून। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (मालदेवता) रायपुर में महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर “लोकतंत्र में महिलाओं का प्रतिनिधित्व” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पवित्रा बीएससी पंचम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान शशांक सिंह बीएससी पंचम सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान संयुक्त रूप से विनीता नेगी और कोमल बर्तवाल ने प्राप्त किया।

International Women’s Day celebration at Govt P G College Maldevta, Raipur Dehradun. pic.twitter.com/SMueyffqj4

— Garh Ninad (@GarhNinad) March 9, 2021

कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सतपाल सिंह साहनी ने महिलाओं की तरक्की के लिए शिक्षा को महत्वपूर्ण हथियार बताया। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ० मंजू कोगियाल ने किया। निर्णायक मंडल में डॉ० सरिता तिवारी एवम डॉ० चोकियाल रहे। वक्ताओं में डॉ० सुनीता नौटियाल, डॉ० सरिता तिवारी और डॉ० मंजू काेगियाल ने भी अपने विचार रखे।

डॉ० तिवारी ने इस अवसर पर मजाज़ लखनवी की कविता नौजवान खातून से को पढ़ा। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० वी. पी.श्रीवास्तव, डॉ० यतीश वशिष्ठ , डॉ० डंगवाल एवम् ममता राजपूत आदि सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


Please click to share News

admin

Related News Stories