बंगद्वारा में एनएसएस शिविर का शुभारंभ
गढ़ निनाद समाचार* 18 मार्च 2021।
नई टिहरी। राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, धारमंडल टिहरी गढ़वाल के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 7 दिवसीय विशेष शिविर ग्राम बंगद्वारा में शुरू हो गया है।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरविंद पंवार कनिष्ठ प्रमुख जाखणीधार द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
ईस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ आराधना बंधानी के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, उद्देश्य एवं आगामी दिवसों की कार्य रूपरेखा का परिचय दिया गया। कार्यक्रम के मध्य सत्र में वर्तमान ग्राम प्रधान बंगद्वारा श्रीमती रजनी देवी ने समस्त स्वयंसेवियों का स्वागत किया और पूर्व की भांति सहयोग प्रदान करने की बात कहीं।
समापन सत्र में कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डॉ वी. पी.अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार के युवा मामले व खेल मंत्रालय के द्वारा संचालित एक केंद्रीय योजना है, इसका उद्देश्य सभी युवा छात्र छात्राओं को सामुदायिक सेवा गतिविधियों एवं कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अवसर प्रदान करना है।
कार्यक्रम के इस उद्घाटन सत्र के अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान धारकोट श्रीमती रोनकी देवी, वर्तमान शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष श्री यशपाल जी तथा सामाजिक कार्यकत्रि श्रीमती हंसा रमोला जी आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ जितेंद्र शाह के द्वारा किया गया।