पालिकाध्यक्ष ने टिहरी ट्रेड फेयर मेले का किया शुभारंभ

पालिकाध्यक्ष ने टिहरी ट्रेड फेयर मेले का किया शुभारंभ
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 05 मार्च 2021।

नई टिहरी। नई टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम में आज टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली एवम बौराड़ी व्यापार मंडल अध्यक्ष महताब गुनसोला ने रिबन काट कर टेहरी ट्रेड फेयर मेले का शुभारंभ किया। मेला लगभग 20 दिन चलेगा।

पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली ने कहा कि पुरानी टिहरी में भव्य बसन्त मेला होता था। अभी कोटी कॉलोनी में बसन्त पंचमी के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया। इसी तरह नई टिहरी बौराड़ी में बच्चों महिलाओं के मनोरंजन के लिए मेले का आयोजन किया गया है। इसमें चरखी आदि लगाई जा रही हैं जिससे बच्चों का मनोरंजन हो सके।

उन्होंने कहा कि यह मेला 20-25 दिन चलेगा। हमने प्रशासन से स्वीकृति ली है। मेले में कोविड-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। लोगों से मास्क, सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने की अपील की गई है।

इस अवसर पर बौराड़ी व्यापार मंडल अध्यक्ष महताब गुनसोला, महासचिव देशराज सिंह, सभासद उर्मिला राणा, अनीता थपलियाल, साजिदा आदि मौजूद रहे। 


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories