डीएम ने अपूर्ण जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग को लगाई फटकार, कहा अगली बैठक में दें सही जानकारी
गढ़ निनाद समाचार।
नई टिहरी, 16 अप्रैल 2021। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के सम्बन्ध में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित न होने पर स्वास्थ्य विभाग को फटकार लगाई।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को 15 दिन बाद पुनः बैठक में पूरी जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद में संस्थागत प्रसव की तुलना में घर पर होने होने वाले प्रसवों की संख्या पर चिंता जाहिर की जिसमें जनपद के विकास खण्ड देवप्रयाग, जाखणीधार व जौनपुर क्षेत्र की स्थिति अधिक खराब पायी गयी। उन्होने संस्थागत प्रसव को बढ़ाने पर विशेष जोर देते हुए चिकित्साधिकारियों से सुझाव भी मांगे तथा अगली बैठक में ठोस कार्ययोजना भी प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा एम्बुलेंस स्टेटस की भी जानकारी मांगी गयी। साथ ही प्रत्येक विकास खण्ड हेतु खुशियों की सवारी नामक एक-एक प्रसव सेवा वाहन क्रय हेतु तत्काल टेण्डर करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। उन्होने नरेन्द्रनगर चिकित्सालय हेतु एक अल्ट्रासाउण्ड मशीन एवं दो एम्बुलेंस क्रय हेतु खनिज न्यास समिति के समक्ष प्रस्ताव रखने के निर्देश दिये।
बैठक में सीएमओ सुमन आर्य, एसीएमओ एलडी सेमवाल, सीएमएस अमित राय सहित प्रभारी चिकित्साधिकारी पीएचसी व सीएचसी उपस्थित थे।