श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में 23 अप्रैल को होने वाला साक्षात्कार निरस्त
गढ़ निनाद समाचार।
नई टिहरी, 22 अप्रैल 2021। बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में 23 अप्रैल को काम चलाऊ व्यवस्था के तहत विभिन्न पदों के लिए होने वाला साक्षात्कार निरस्त कर दिया गया है।
प्रभारी कुलसचिव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अभ्यर्थियों से कहा कि वे 23 अप्रैल को विश्व विद्यालय में न आएं । उन्होंने कहा कि 27 मार्च, 2021 को विश्वविद्यालय द्वारा विज्ञप्ति जारी की गयी थी, किन्तु वर्तमान समय में कोविड-19 के अत्यधिक संक्रमण के कारण भारत सरकार तथा उत्तराखण्ड शासन द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों/निर्देशों के दृष्टिगत विश्वविद्यालय की विज्ञप्ति संख्या-6614/प्रशासन-21/स्थापना दिनांक 27.03.2021 को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।
बता दें कि श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में नितान्त अस्थायी कामचलाऊ व्यवस्था के तहत उत्तराखण्ड शासन द्वारा वर्तमान में श्रम विभाग की प्रचलित दरों पर माह में अधिकतम 15 कार्य दिवसों के लिये लिपिक, टंकण, लेखाकार, सहायक लेखाकार, कैशियर, एम0टी0एस0 के लिए आवेदन मांगे गए थे।
उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी कार्य करने हेतु इच्छुक हो, वे अपना प्रार्थना पत्र, अभिलेखों (जिसमें उनकी विशेषज्ञता हो) सहित विश्वविद्यालय की ईमेल आई0डी0/डाक के माध्यम से 23 मई, 2021 तक प्रेषित कर सकते हैं, ताकि तदनुसार विश्वविद्यालय यथा आवश्यकतानुसार विचार कर सके।