सतपाल महाराज लाटू देवता मंदिर के कपाटोत्सव कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग
चमोली 22 अप्रैल,2021।
मा0 पर्यटन, सिंचाई, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन मंत्री श्री सतपाल महाराज जनपद चमोली में देवाल ब्लाक के वांण गांव स्थित लाटू देवता मंदिर के कपाटोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। लाटू देवता मंदिर के कपाट 26 अप्रैल को भक्तों के दर्शनों के लिए खुलेंगे।
अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल ने बताया कि मा0 पर्यटन मंत्री 26 अप्रैल को देहरादून से हैलीकाप्टर द्वारा वांण पहुॅचेंगे। यहाॅ कपाटोत्सव में प्रतिभाग एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ मध्याह्न भोजन करने के बाद अपराह्न 2ः00 बजे कार से जोशीमठ के लिए रवाना होंगे और रात्रि विश्राम जीएमवीएन जोशीमठ में करेंगे। अगले दिन 27 अप्रैल को जोशीमठ से प्रस्थान कर टिमरसैंण महादेव शिवालय यात्रा में प्रतिभाग करते हुए टिमरसैंण महादेव की पूजा एवं दर्शन करेंगे और रात्रि विश्राम जोशीमठ में करेंगे। 28 अप्रैल को रैणी गांव में आपदा प्रभावित परिवारों से भेंटवार्ता करने के बाद अपराह्न 2ः30 बजे पौडी के लिए रवाना होंगे।