विविध न्यूज़

सतपाल महाराज लाटू देवता मंदिर के कपाटोत्सव कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग

Please click to share News

चमोली  22 अप्रैल,2021
मा0 पर्यटन, सिंचाई, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन मंत्री श्री सतपाल महाराज जनपद चमोली में देवाल ब्लाक के वांण गांव स्थित लाटू देवता मंदिर के कपाटोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। लाटू देवता मंदिर के कपाट 26 अप्रैल को भक्तों के दर्शनों के लिए खुलेंगे।

अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल ने बताया कि मा0 पर्यटन मंत्री 26 अप्रैल को देहरादून से हैलीकाप्टर द्वारा वांण पहुॅचेंगे। यहाॅ कपाटोत्सव में प्रतिभाग एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ मध्याह्न भोजन करने के बाद अपराह्न 2ः00 बजे कार से जोशीमठ के लिए रवाना होंगे और रात्रि विश्राम जीएमवीएन जोशीमठ में करेंगे। अगले दिन 27 अप्रैल को जोशीमठ से प्रस्थान कर टिमरसैंण महादेव शिवालय यात्रा में प्रतिभाग करते हुए टिमरसैंण महादेव की पूजा एवं दर्शन करेंगे और रात्रि विश्राम जोशीमठ में करेंगे। 28 अप्रैल को रैणी गांव में आपदा प्रभावित परिवारों से भेंटवार्ता करने के बाद अपराह्न 2ः30 बजे पौडी के लिए रवाना होंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button