उत्तराखंडविविध न्यूज़

नवचेतना हाई स्कूल ऋषिकेश का वार्षिकोत्सव 17 दिसंबर को

Please click to share News

खबर को सुनें

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि एवं सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल करेंगे अध्यक्षता

ऋषिकेश 12 दिसंबर। नव चेतना हाई स्कूल ऋषिकेश का वार्षिकोत्सव 17 दिसंबर शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न किस्म की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

जानकारी देते हुए विद्यालय के संस्थापक एवं संचालक अनिल नवानी ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय का वार्षिकोत्सव 17 दिसंबर शनिवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रातः 9:30 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक एवं वित्त ,शहरी विकास एवं संसदीय कार्यों के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल करेंगे, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल सहित राज्य की अनेक गणमान्य हस्तियां इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

विद्यालय के संस्थापक एवं वरिष्ठ पत्रकार अनिल नवानी ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ कुछ ज्ञानवर्धक कार्यक्रम भी रखे गए हैं ,साथ ही विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय की वार्षिक प्रगति आख्या भी अतिथियों के सामने रखी जाएगी।

श्री नवानी के अनुसार सरकार के रूप में स्वयं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं शिक्षा विभाग प्रशासन के रूप में विद्वान एवं कुशल प्रशासक की छवि रखने वाले सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल की एक साथ उपस्थिति होने से विद्यालय परिवार को एवं स्थानीय समाज को छात्र-छात्राओं के हित में महत्वपूर्ण कार्य होने की पूर्ण आशा एवं अपेक्षा है, उन्होंने बताया कि इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य के कई गणमान्य लोगों के इस समारोह में शामिल होने से विद्यालय परिवार उत्साहित है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!