Ad Image

हरमनी गांव के 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी निशुल्क दवा

हरमनी गांव के 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी निशुल्क दवा
Please click to share News

पीपलकोटी, 22,मई 2021। कुलबीर बिष्ट।

स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी द्वारा दशोली ब्लॉक के हरमनी में शिविर के माध्यम से लगभग 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में शुगर जांच, नेबुलाइजर, ब्लड प्रेशर, टेंपरेचर जाँच, ऑक्सीजन लेवल जांच ने के साथ ही दवाइयां वितरित की गई।

वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के कारण अधिकांश ग्रामीण छेत्र के लोग सर्दी, जुकाम, बुखार के अलावा अन्य रोगों के निवारण हेतु अस्पताल में आने से कतरा रहे हैं। इस प्रकार की समस्या को देखते हुये स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी के द्वारा ग्राम प्रधान हरमनी सुनीता देवी के अनुरोध करने पर दिनांक 22 मई 2021 को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के डॉ प्रवीण रेड्डी, अस्पताल के पालक अतुल साह, ब्यवस्थापक रोहन सिंह, कुलबीर बिष्ट, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख दशोली अयोध्या हटवाल, फार्मासिस्ट ताजवीर सती, मेडिकल स्टाफ सुमन गुसाईं, मेडिकल स्टॉफ इंदु गुसाईं, आदित्य शाह ने स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाये दी। 

साथ ही गांव के नवयुवक मंगल दल, महिला मंगल दल  सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र रावत, आशा कार्यकर्ती सोनी देवी, आंगनबाड़ी कमला देवी सहायिका राजवीरा, आशीष, जयदीप, बीरेंद्र, मनोज कुमार पूरण सिंह, रितिक, अनुज, दर्शन सिंह,   संदीप, गोविंद, भूपेंद्र , मुकुल, रोहित, अनुसूया, राजपाल, सुरेन्द्र पंवार व अन्य ग्रामीण युवाओं द्वारा स्वास्थ्य शिविर में विशेष सहयोग किया गया। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories