देवप्रयाग में बादल फटने से भारी तबाही, जानमाल की हानि नहीं

देवप्रयाग,11 मई 2021। गढ़ निनाद ब्यूरो।
मंगलवार शाम लगभग पांच बजे देवप्रयाग तहसील क्षेत्रांतर्गत देवप्रयाग बाजार के ऊपर दशरथ का डांडा में बादल फटने से देवप्रयाग बाजार के बीच शांता गदेरे में भारी मलबा एवं पानी आने से भारी क्षति हुई है। बादल फटने से नगर पालिका का बहुउद्देशीय भवन समेत दो भवन जमींदोज हो गए। पूरा क्षेत्र मलबे से पट गया है।

हालांकि अभी तक किसी जानमाल की कोई सूचना नहीं है। देवप्रयाग बाजार को जोड़ने वाली पैदल पुलिया का भी कहीं अता पता नहीं है। इसके अलावा बिजली की लाइन, पेयजल लाइन को भी भारी नुकसान की सूचना है। नगर पालिका भवन में निर्मित आईटीआई देवप्रयाग, सीएससी सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक/फर्नीचर आदि की दुकानें पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं वहीं श्री दुर्गा शर्मा के भवन पर निर्मित 5 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं
सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल ने बताया कि बादल फटने से शहर में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी नुकसान का आकलन करना मुश्किल है।प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त इमारतों के आसपास के सभी लोगों को थाना प्रांगण एवं बस अड्डा प्रांगण में रुकवाया गया। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत क्षेत्र में लगातार बने हुए हैं तथा श्रीनगर से एसडीआरएफ की टीम भी रवाना हो चुकी है।
				


