ग्रामीण व निकाय क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव अभियान जोरों पर
नई टिहरी/ 04 मई 2021। गनिस। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव के निर्देशों के क्रम में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्तिगत शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का जनपद में कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।
वहीं राजस्व विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा/ बचाव व उपचार को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत राजस्व विभाग के अधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक कर रहे है।
आज मंगलवार को नगर पालिका टिहरी द्वारा नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नई टिहरी आदि में सोडियम हाइपोक्लोराइट छिड़काव किया गया।
इसी क्रम में नगर पंचायत घनसाली के पर्यावरण मित्रों द्वारा घनसाली बाजार और वार्ड नम्बर 7 और 6 मे सेनेटाईजिंग का कार्य किया गया।
वहीं नगर पंचायत गजा में बैंक, पोस्ट ऑफिस, बाजार में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया।
जिला पंचायत ने किया ग्रामीण क्षेत्रों, बाजारों को सेनेटाइज
उधर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु आज जिला पंचायत टिहरी द्वारा विभिन्न ग्रामीण बाजारों एवं अन्य क्षेत्रों में सोडियम hypo क्लोराइड का छिड़काव कराया गया।
आज विभिन्न ग्रामीण बाजारों फकोट, कुंजापुरी, आगराखाल, थौल धार , केम्पटी, तपोवन लक्ष्मणझूला एवं अन्य क्षेत्रों में सोडियम hypo क्लोराइड का छिड़काव कराया गया। अभियान जारी है।