NHM स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य बहिष्कार तीसरे दिन जारी

नई टिहरी, 30 मई 2021।गढ़ निनाद ब्यूरो।मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात NHM संविदा कर्मियों ने रविवार को भी कल फीता बांधकर आंदोलन के तीसरे दिन भी विरोध जताते हुए आधा दिन कार्य किया गया।
NHM संविदा कर्मियों द्वारा सरकार से अपनी सामूहिक स्वास्थ्य बीमा गोल्डन कार्ड सुविधा, ढांचागत पदों की नियुक्ति में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मियों को वरीयता, सेवा के दौरान मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता दिए जाने, वेतन विसंगतियों को दूर करने, विभागीय ढांचे में कर्मियों के लिए एक्स कैडर का गठन करने सहित अपनी 09 सूत्रीय मांगों को लेकर आज तीसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने प्रदेश संगठन के आह्वान पर 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 28 से 31 मई तक काला फीता बांधकर आधे दिन काम करने तथा 1 जून से पूर्ण कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
आज संगठन की जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी उनियाल, अनिल बिजल्वाण, ऋषभ उनियाल, मानवेंद्र नेगी, राजीव नेगी, मधु डोभाल, रीना, कमला तोपवाल, सरोजनी आदि मौजूद रहे।