अपराधउत्तराखंडविविध न्यूज़

तो यह थी छात्रा की हत्या की वजह…!

Please click to share News

खबर को सुनें

एकतरफा प्यार नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर फोटो पर कमेंट करना बनी मौत की वजह

देहरादून। देहरादून में छात्रा की गोली मारकर हत्या करने वाला खूनी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि प्रेमी ने सरेआम छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसे अस्पताल ले जाया गया था मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या की असल वजह एक तरफा प्यार नहीं बल्कि फोटो पर कमेंट करने के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था और इसमें कुछ सीनियर्स के द्वारा आरोपी छात्र से माफी भी मंगवाई गई थी। जिसके बाद से आरोपी छात्र बदला लेने की ठान ली थी और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दिया। प्रेमी आदित्य तोमर शामली का रहने वाला था और अपनी सनक के चलते छात्रा पर बीच बाजार में गोलियां दाग दी थीं।

उन्होंने बताया कि पहले तो पुलिस मामले को एकतरफा प्यार से जोड़कर जांच में आगे बढ़ रही थी। जांच में पता चला कि यह छात्र के सोशल मीडिया पर फोटो पर किये गए कमेंट का मामला था। मृतक छात्रा हरिद्वार के ज्वालापुर की रहने वाली है जो कि डी फार्मा की पढ़ाई करने के लिए देहरादून में रहती थी।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!