पूर्व मंत्री धनै ने संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ की मांगों का किया समर्थन
*दीपक पुंडीर*
नई टिहरी। संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड
जनएकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष/ पूर्व मंत्री दिनेश धनै को अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए समर्थन मांगा।
धनै ने मुख्यमंत्री को इन सभी मांगों को लेकर पत्र प्रेषित करते हुए मांगों जायज ठहराया।धनै ने सरकार से मांग की जो लोग विगत कई वर्षों से दुर्गम क्षेत्रों में लड़खड़ाती स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती से संभाले हुए है और इस भीषण महामारी में दिन रात सेवाएं दे रहे हैं उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए तत्काल प्रभाव से परीक्षा को निरस्त कर वर्षवार ज्येष्ठता क्रम में समायोजित किया जाए।
मांग पत्र देने वालों में श्रीमती अमिता देवी जिला अध्यक्ष ,प्रवीण रावत,अर्चना,रोशनी सुचेता, रंजीता, आशीष,विकास पुंडीर आदि मौजूद थे।