प्रो.पीसी महालनोबिस जयंती पर मनाया गया 15वां सांख्यिकी दिवस

नई टिहरी। 29 जून सांख्यिकी दिवस पर आर्थिक योजना एवं सांख्यिकीय विकास के क्षेत्र में प्रो0 पी.सी. महालनोबिस के किए गए उल्लेखनीय योगदान को याद कर उनके चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी कार्यालय टिहरी गढ़वाल में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2019-20 की पत्रिका का भी विमोजन किया गया। इस पत्रिका में जनपद टिहरी गढ़वाल के विभागवार सामाजिक एवं आर्थिक विकास की रूपरेखा को दर्शाया गया है।
इसके पश्चात् गोष्ठी में प्रो0 महालनोबिस के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुये श्री संदीप कुमार द्वारा बताया गया उनकी प्रसिद्धि द्वितीय पंचवर्षीय योजना में अहम योगदान देने की है। 15वें सांख्यिकी दिवस पर भारत सरकार द्वारा सत्त विकास लक्ष्यों के अनुरूप ’’भूख को समाप्त करना, खाद्य सुरक्षा प्राप्त करना और पोषण में सुधार करते हुये सतत् कृषि को बढ़ावा देना’’ विषय निर्धारित किया गया था।
गोष्ठी में श्री निर्मल कुमार शाह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी समेत सांख्यिकी कार्यालय के सभी अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।