प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने लांच किया ऑनलाइन सम्बद्धता पोर्टल
ऑनलाइन पोर्टल से समयबद्ध एवं पारदर्शी होंगे सम्बद्धता कार्य : डाॅ0 ध्यानी
देहरादून/नई टिहरी। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय का ऑनलाइन एफिलिएशन पोर्टल लांच किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ0 पीताम्बर प्रसाद ध्यानी द्वारा ऑनलाइन सम्बद्धता पोर्टल का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया गया। डाॅ0 ध्यानी ने पोर्टल लांच करते समय कहा कि सत्र 2021-22 से विश्वविद्यालय से सम्बद्धता लेने, निरीक्षण पैनल गठित किये जाने हेतु आवेदन और निरीक्षण हेतु पैनल गठन से संबंधित समस्त कार्य आज से विधिवत रूप से पोर्टल के माध्यम से शुरू हो गये हैं।
डाॅ0 ध्यानी ने कहा कि आनलाईन पोर्टल से होने वाले सम्बद्धता सम्बन्धी कार्यों में और पारदर्शिता आयेगी व समय से सम्बद्धता सम्बन्धी कार्यों का निराकरण होगा। सम्बद्धता पोर्टल में इस वर्ष से संस्थानों द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु किये गये प्रयास व मा0 कुलाधिपति महोदय द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में संस्थानों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तथा संस्थानों द्वारा गोद लिये गये गांवों का संक्षिप्त विवरण भी ऑनलाइन एफिलिएशन पोर्टल में अपलोड करने की व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के कुलसचिव आर0पी0 गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि मा0 कुलपति महोदय के मार्गदर्शन से ही हमने विश्वविद्यालय के इस ऑनलाईन सम्बद्धता पोर्टल का शुभारम्भ कर पाये हैं। विश्वविद्यालय, कुलपति जी के दिशा-निर्देशन में सभी कार्यों को द्रुतगति से किये जाने का हर संभव उचित प्रयास कर रहे हैं ताकि यह विश्वविद्यालय तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश और दुनियां के पटल पर अपनी छाप छोड़ सके।
कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, श्री आर0पी गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 पी0के0 अरोड़ा, वित्त नियंत्रक श्रीमती कबिता नबियाल, सहायक लेखा अधिकारी श्री सुरेश चन्द्र आर्य, चन्द्र सिंह बगियाल निजी सचिव कुलपति, पंकज कुमार गोयल निजी सचिव, कुलसचिव, सुनील कुमार, आई0टी0 सेल से गौरव भंडारी व विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों के लगभग 82 सदस्यों ने प्रतिभाग किया।