Ad Image

यूटीयू के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन- कुलपति डॉ ध्यानी

यूटीयू के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन- कुलपति डॉ ध्यानी
Please click to share News

देहरादून/नई टिहरी। उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने आज कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित चल रही परीक्षाओं को ऑनलाइन माध्यम से कराये जाने को लेकर कुलपति डॉ पीपी ध्यानी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की 25वीं (अल्पकालीन) ऑनलाईन बैठक आयोजित की गई।

बैठक में समस्त तकनीकी पाठ्यक्रमाें जैसे बी0टैक0, एम0टैक0, बी0फार्म0, एम0फार्म0 , बी0एच0एम0सी0टी0, एम0बी0ए, एम0बी0ए0 इन्टीग्रेटेड, एम0सी0ए0, एल0एल0बी0, बी0ए0एल0एल0बी0, एल0एल0एम0 व बी0एस0सी0 एग्रीकल्चर पाठ्यक्रमाें के अंतिम वर्ष की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराने का निर्णय लिया गया।

आनलाईन परीक्षाएं कराये जाने हेतु विश्वविद्यालय में युद्धस्तर पर कार्यवाही गतिमान है। इसके लिए संस्थानों से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है ताकि ऑनलाइन परीक्षाओं का सफलतापूर्वक संचालन हो सके। इस सम्बन्ध में संबद्ध संस्थानों काे अलग से  दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा से संबंधित सभी सुरक्षाएं तथा  पारदर्शिता व नई तकनीकी का प्रयोग करने हेतु परीक्षा समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

परीक्षा समिति की उक्त ऑनलाईन बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव, श्री आर0पी गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 पी0के0 आराेड़ा, वित्त नियंत्रक श्रीमती कबिता नबियाल, सहायक लेखा अधिकारी श्री सुरेश चन्द्र आर्य, डाॅ0 वाई0एस0नेगी निदेशक स्टेट इंस्टीट्यूट  ऑफ होटल मैनेजमेंट एण्ड कैटरिंग टेक्नोलॉजी नई टिहरी, सुनील कुमार, रघुनाथ सिंह व आई0टी0 सेल से गौरव भंडारी आदि उपस्थित थे।

*यू0टी0यू0 बना राज्य में लाइव ऑनलाइन परीक्षा कराने वाला पहला विश्वविद्यालय।

*सत्र 2020-21 के विषम सेमेस्टर के अंतिम वर्ष  की परीक्षाएं होंगी ऑनलाईन, परीक्षा कार्यक्रम होगा शीघ्र घोषित।

*छात्रों का होगा मॉक टेस्ट और शेयर किये जायेंगे वीडियो।

*ऑनलाइन परीक्षाओं का लाइव आयोजन सम्बन्धित संस्थानों/ महाविद्यालयों के कक्ष निरीक्षक तथा केन्द्र अधीक्षक की देखरेख में होगा सम्पन्न।

*कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न हुई  चुनौतियों को अवसर में बदलना विश्वविद्यालय का लक्ष्य।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories