भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज में 2.0 से बढ़त हासिल
नई दिल्ली। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज में 2.0 से बढ़त हासिल की है । कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया।
भारत की जीत में दीपक चाहर ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 82 गेंद में नाबाद 69 रन बनाए। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के साथ 8वें विकेट के लिए 84 रन की नाबाद साझेदारी की। भुवनेश्वर कुमार 28 गेंद में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके लगाए।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 275 रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट लिए। दीपक चाहर भी दो विकेट लेने में सफल रहे।
श्रीलंका की ओर से चरिथ असालांका ने 65, जबकि अविष्का फर्नांडो ने 50 रन बनाए। इस मैच में श्रीलंका ने एक बदलाव किया। कप्तान दासुन शनाका ने इसुरु उडाना की जगह कासुन रजिथा को टीम में शामिल किया।
भारतीय टीम ने 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 277 बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।