विविध न्यूज़

मेरा जीवन ज़रूरतमंदों को समर्पित -सुशील बहुगुणा

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद समाचार * नई टिहरी 27 दिसम्बर 2019

प्रमुख समाजसेवी एवं  रॉडस अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने अपना जन्मदिन गरीब बच्चों के साथ बड़ी ही सादगी के साथ मनाया। बहुगुणा ने आज  कस्तुरबा आवसीय विद्यालय आमपाटा के बच्चों के बीच अपना जन्म दिन मनाकर सादगी का संदेश दिया। कहा कि मेरा जीवन ज़रूरतमंदों के लिए समर्पित है।

यह खबर: 
“राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी में ई-लर्निंग एवं ई-कन्टेंट डेवलपमेन्ट पर कार्यशाला” 
भी पढ़ें

बहुगुणा ने विद्यालय के बच्चों को मिठाई व स्वेटर वितरित की। कहा कि मेरे जीवन का उद्देश्य मानव के उत्थान हेतु काम करना है। इसलिये मैं अपना जन्म दिन जरूरतमंद के लिये समर्पित करता हूं।

उन्होने कहा कि हम सभी को अपने जन्मदिन पर किसी न किसी रूप में गरीबों की मदद करते रहनी चाहिये जिससे मन भी खुश होगा और गरीब बच्चों की मदद भी हो जायेगी ।इस मौके पर बच्चे बड़े उत्साहित व खुश नजर आये।

यह खबर: 
“राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में इ-गवर्नेंस पर कार्यशाला
भी पढ़ें

इस अवसर पर प्रधानाचार्य मधु नेगी, पुष्पा पंवार, अंकिता, सीमा, सुरजा देवी, प्रमिला, दीपा देवी, सीता देवी प्रधान आमपाटा व रबेन्द्र, मीना नेगी, मोहनी मेहर, पीटीए अध्यक्ष बिमला, उत्तम तडियाल, सरोजनी देवी, कमला देवी, सुनिता देवी, दिनेश कुमार, खुसेन्द्र पटवाल आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!