सीडीओ नमामि बंसल ने स्वतंत्रता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
 
						‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत “सत्याग्रह से स्वच्छता रथ यात्रा एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम” का शुभारम्भ।
नई टिहरी । जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत सत्याग्रह से स्वच्छता रथ यात्रा एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट प्रांगण से स्वतंत्रता रथ को रवाना किया गया।
रथ के माध्यम से आजादी अमृत महोत्सव के बारे में आम जन मानस को जनपद मुख्यालय से होकर सभी विकास खंडों में जागरूकता व स्वतंत्रता आन्दोलन के महत्वों के स्थलों पर एकत्रित होकर स्वच्छता व सत्याग्रह सम्बन्धी संदेश प्रसारित किये जायेंगे ।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल ने कहा कि 15 सितम्बर 2021 से 02 अक्टूबर 2021 तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत/न्याय पंचायत/विकास खण्ड स्तर पर स्वच्छता श्रमदान,ओ0डी0एफ0 प्लस ग्रामों में श्रमदान, सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई, सोख्ता गड्ढों का निर्माण, खाद गड्ढों का निर्माण, प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करना, घर-घर कूड़ा एकत्रित करना आदि गतिविधियों संचालित की जाएगी।
आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर आयोजित होने वाली समस्त गतिविधियों में कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए वृहद रूप में प्रचार-प्रसार भी करवायें जायेगें ।
इस अवसर पर पीडी डीआरडीए आनंद भाकुनी, प्रबंध लेखा बीएस राणा, पर्यावरण विशेषज्ञ अरविंद चंद, सीडीएस स्वजल प्रद्युमन सिंह, तकनीकी सलाहकार नरेंद्र नेगी, शैलेंद्र रावत, हरीश दुआ आदि उपस्थित थे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			