डीएम ने चालक, परिचालक,क्लीनर्स को बांटे चेक
नई टिहरी। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जनपद के कोविड-19 के कारण कोविड कर्फ्यू से प्रभावित सेवायानों के चालकों,परिचालकों, क्लीनर्स को रुपये दो-दो हजार के आर्थिक सहायता हेतु चेक व प्रमाण पत्र वितरित किये ।
बता दें कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पूर्व में यह निर्णय लिया गया था कि प्रदेश के प्राइवेट वाहन चालकों, परिचालकों को कोविड -19 कर्फ्यू के दौरान रुपये दो हजार की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप मे प्रदान की जायेगी। जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा 6 वाहन चालकों को दो-दो हजार की धनराशि के चेक व प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
डीएम ने चालक रविन्द्र सिंह, प्रेम सिंह राणा, कली राम कुकरेती, अजयबीर सिंह व सुनील आदि को चेक प्रदान किए।
इस अवसर पर एआरटीओ एन के ओझा ने बताया कि जनपद के अन्य लगभग एक हजार चालकों ,परिचालकों, क्लीनर्स को दो-दो हजार की आर्थिक सहायता धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में सीधे पहुंचायी जाएगी।