नागरिक मंच की बैठक में जनहित के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित

टिहरी गढ़वाल, 2 नवम्बर। नागरिक मंच की मासिक बैठक आज सामुदायिक मिलन केन्द्र, बौराड़ी में अध्यक्ष सुन्दर लाल उनियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछली कार्यवाही अनुमोदित करने के बाद मंच ने जनहित से जुड़े चार प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए।
पहले प्रस्ताव में मंच ने नई टिहरी में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की। इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से भेंट कर प्रातः व सायं डेढ़-डेढ़ घंटे जलापूर्ति की व्यवस्था का आग्रह करेगा। दूसरे प्रस्ताव में बौराड़ी के 41 परिवारों की भवन निर्माण सहायता का मुद्दा उठाया गया। मंच ने शासन से आग्रह किया कि 11 नवम्बर की बैठक में यह विषय विचाराधीन रखा जाए और शासन आदेश व टीएचडीसी की असहमति पत्र की प्रतिलिपि शासन को भेजी जाए।
तीसरे प्रस्ताव के अंतर्गत मंच की कैश बुक न लौटने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने तथा नई कैश बुक तैयार कर अध्यापित करने का निर्णय लिया गया। चौथे प्रस्ताव में मंच ने जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल से अनुरोध किया कि जनहित एवं विकास संबंधी शासन बैठकों में नागरिक मंच को सहभागिता का अवसर प्रदान किया जाए, ताकि मंच जनता और प्रशासन के बीच संवाद का माध्यम बनकर कार्य कर सके।
अंत में अध्यक्ष सुन्दर लाल उनियाल ने सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंच आगे भी नई टिहरी के सर्वांगीण विकास हेतु जनता की आवाज प्रशासन तक पहुँचाने का कार्य जारी रखेगा। मंच संचालन महामंत्री जगजीत सिंह नेगी ने किया।
इस मौके पर त्रिलोक चंद रमोला, कमल सिंह महर, भगवान चंद रमोला, नरोत्तम जखमोला, लक्ष्मण सिंह रावत, राजेंद्र अग्रवाल, गुरु दत्त डोभाल, चंडी प्रसाद डबराल, करम सिंह तोपवाल, डॉ उम्मेद सिंह नेगी समेत कई लोग मौजूद रहे।



