ऋषिकेश परिसर में समायोजित शिक्षकों को मिली नई जिम्मेदारियां, बने विभागाध्यक्ष और संकायाध्यक्ष
ऋषिकेश/ नई टिहरी। विगत एक सप्ताह से श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में राज्य के विभिन्न राजकीय महाविद्यालय से आये 59 शिक्षक समायोजित हो चुके है। आज विश्वविद्यालय द्वारा ऋषिकेश परिसर में पूर्व में संचालित 19 विषयों में नये विभागाध्यक्ष और 03 संकायों में नये संकाध्याक्षों की नियुक्तियां, विश्वविद्यालय की परिनियमावली में वर्णित व्यवस्था के तहत, कर दी गयी हैं।
प्रो0 मुक्ति नाथ यादव, डॉ0 पूनम पाठक, डॉ0 गिरीश चन्द्र बेंजवाल, प्रो0 हेमंत कुमार शुक्ला, प्रो0 आनन्द प्रकाश सिंह, प्रो0 दिनेश चन्द्र गोस्वामी, प्रो0 संगीता मिश्रा, प्रो0 दुर्गा कांत प्रसाद चौधरी, डॉ0 अटल बिहारी त्रिपाठी, डॉ0 शिखा ममगाई, प्रो0 प्रीति कुमारी, श्री पुष्कर गौड़, प्रो0 शान्ति प्रसाद सती, प्रो0 अनीता तोमर, प्रो0 महावीर सिंह रावत परीक्षा नियंत्रक होने के कारण उनके स्थान पर प्रो0 राकेश कुमार, प्रो0 गुलशन कुमार ढींगरा, प्रो0 योगेश कुमार शर्मा, डॉ0 श्रीकृष्ण नौटियाल और प्रो0 राज मणि विभागाध्यक्ष बने।
तथा तीन संकायाध्यक्षों में प्रो0 महावीर सिंह रावत के परीक्षा नियंत्रक होने के कारण उनके स्थान पर प्रो0 गुलशन कुमार ढींगरा (विज्ञान), प्रो0 दिनेश चन्द्र गोस्वामी (कला) और प्रो0 राज मणि (वाणिज्य) संकायाध्यक्ष बने।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 पी0पी0 ध्यानी, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहित, ऋषिकेश परिसर में कैम्प किये हुए हैं और परिसर को पूर्ण रूपेण क्रियाशील कराने के लिये जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। कुलपति डा0 ध्यानी ने सभी विभागाध्यक्षों और संकाध्याक्षों को नई जुम्मेदारियाँ मिलने पर अपनी शुभकामनायें दी हैं।