अपराधविविध न्यूज़

चोरी का प्रयास करने वाले 06 अभियुक्तों को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Please click to share News

नई टिहरी। थाना थत्यूड़ पुलिस द्वारा ग्राम बेल परोगी, थत्यूड़ में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि थाना थत्यूड़ पर इस सम्बन्ध में श्री भरत सिंह सजवान पुत्र जबर सिंह निवासी बेल परोगी द्वारा सूचना दी गई कि कुछ लोगों द्वारा उनके घर तथा उनके पड़ोस में शिक्षक अनूप नेगी व काशीनाथ के घर में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है और वे लोग वाहन संख्या UA-11-0633 (सेंट्रो कार) से विकासनगर की तरफ भागे हैं। नैनबाग पुलिस को इसकी सूचना दी गयी व नाकाबंदी कर तलाशी शुरु की गयी साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा भी अभियुक्त गणों के वाहन का पीछा गया।

इसके पश्चात चौकी नैनबाग पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से उक्त सेंट्रो कार को गांव सुरांसु के पास रोका गया तथा वाहन में सवार सभी 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशादेही पर ताले तोड़ने के लिए प्रयुक्त किया गया सरिया व पाना बरामद किया गया। 

अभियुक्तों में रोहित पुत्र सुक्कड़नाथ निवासी रिस्पना पुल, सपेरा बस्ती, देहरादून, उम्र 23 वर्ष, नंदू नाथ पुत्र दीनानाथ निवासी रिस्पना पुल, सपेरा बस्ती, देहरादून, उम्र 50 वर्ष, राजकुमार पुत्र सुंदर नाथ, निवासी ब्रह्मखाल, रायपुर, देहरादून, उम्र 35 वर्ष, चरणजीत पुत्र मुरीद नाथ निवासी ग्राम पंचन हेड़ी मिस्सरपुर, थाना कनखल, हरिद्वार, उम्र 28 वर्ष , बगू पुत्र जगन्नाथ निवासी झुग्गी झोपड़ी, ऋषि कुल, जनपद हरिद्वार, उम्र 19 वर्ष ,साजन पुत्र गगन नाथ निवासी मंदाकिनी विहार, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष शामिल हैं। अभियुक्तों के खिलाफ थाना थत्यूड़ पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button