कुलपति डॉ ध्यानी ने नवागन्तुक शिक्षकों को दिये शैक्षणिक उत्कृष्टता के टिप्स
 
						नई टिहरी। आज से श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में 70 शिक्षकों की सविलियकरण (मर्जर)
की प्रक्रिया जोर शोर से शुरू हो चुकी है। ऋषिकेश परिसर में विश्वविद्यालय के अधिकारी यह प्रक्रिया शुरू कर रहे है।
जैसे ही शिक्षक विश्वविद्यालय के परिसर में मर्ज हो रहे है, विश्वविद्यालय के अधिकारी उनकी कुलपति से दूरभाष पर वार्ता करा रहे हैं। कुलपति डॉ ध्यानी सभी नवागन्तुक शिक्षकों को उनका विश्वविद्यालय में समायोजन होने पर स्वागत भी कर रहे हैं और उन्हें शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए गुरु मंत्र भी दे रहे हैं।
कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने पहले ही दिन उन्हें 15 दिनों का टास्क भी दे दिया है ताकि ऋषिकेश परिसर में वर्तमान सत्र से रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की शुरुआत हो सके । शिक्षक कुलपति से वार्ता कर अभिभूत हो रहे हैं।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			