उत्तराखंडपुलिस प्रशासन

युवती से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल

Please click to share News

खबर को सुनें

नई टिहरी। टिहरी पुलिस द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को त्वरित कार्यवाही करते हुए नानकमत्ता, उधम सिंह नगर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

मामला थाना कैंपटी का है जहां दिनांक 16.10.2021 को एक स्थानीय युवती द्वारा थाना कैंपटी पर आकर सूचना दी गई कि हरप्रीत सिंह द्वारा मुझसे फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर प्यार के जाल में फंसा कर व्हाट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से मेरी आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर ली गई है तथा वह उक्त वीडियो को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने की धमकी देकर मेरा शारीरिक शोषण कर रहा है। उक्त सूचना पर थाना कैंपटी पर दुष्कर्म का अभियोग पंजीकृत किया गया । 

उक्त प्रकरण को गहनता से लेते हुए श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष कैम्पटी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गहन छानबीन कर नामजद अभियुक्त हरप्रीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी नानकमत्ता जनपद ऊधमसिंह नगर को कल दिनांक 18.10.2021 को जनपद ऊधमसिंहनगर के नानकमत्ता से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष केम्पटी नवीन चन्द्र जुराल, नीलम, शीशपाल चौहान ,गजेन्द्र मलिक, धर्म सिंह आदि शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!