उत्तराखंड के गांधी बडोनी के गाँव अखोड़ी का अस्पताल होगा सुविधाओं से सुसज्जित –बासुमती घणाता
घनसाली से लोकेंद्र जोशी की रिपोर्ट।
उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता, पहाड़ के गांधी इंद्रमणि बडोनी के गाँव अखोड़ी के राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय के दिन 40-45 साल बाद ही सही बहुरने लगेंगे। इसके लिए भूमि का बहिनामा कर दिया गया है।
40-45 बर्षों से अधिक समय से, एक किराए के भवन पर संचालित हो रहे इस एलोपैथिक चिकित्सालय को शासन ने अपग्रेड करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्रेड-1 की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिसके लिए चार अक्टूबर को भूमि का दान बहीनामा के आधार पर पंजीकरण किया गया है। राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय अखोड़ी, अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ए टाइप अखोड़ी के नाम से जाना जाएगा।
इस बात की जानकारी विकासखंड भिलंगना की प्रमुख श्रीमती बसुमती घणाता ने दी । प्रमुख ने कहा कि विगत दिनों एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल और मुख्यमंत्री से राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय अखोड़ी को अपग्रेड करने हेतु प्रस्ताव दिया गया था जिस पर मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अखोड़ी ए टाइप की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिसके लिए प्रमुख भिलंगना श्रीमती घणाता द्वारा मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल का आभार व्यक्त किया है।
नव स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अखोड़ी टिहरी गढ़वाल के द्वारा भवन निर्माण हेतु, भूमि का चयन किया गया है। प्रधान ग्राम पंचायत अखोड़ी श्रीमती मीना देवी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग टिहरी गढ़वाल को ग्राम पंचायत के माध्यम से 4000 ( चार हजार) वर्ग मीटर यानी 20 नाली भूमि दान स्वरूप दी गई है।भूमि के पंजीकरण की प्रक्रिया हेतु स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय और उनके सहयोगी चीफ-फार्मासिस्ट जीत सिंह घणाता उपस्थित रहे।
डॉ श्याम विजय ने स्वास्थ्य केंद्र अखोड़ी हेतु भूमि का पंजीकरण करते हुए जानकारी दी कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अखोड़ी के भवन के निर्माण के पश्चात उक्त स्वास्थ्य केंद्र सुसज्जित हो कर 10 बेड का अस्पताल हो जाएगा। जिसमें 3 बेड बुजुर्गों के लिए होंगे।
इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र अखोड़ी में अब महिला चिकित्सक सहित लगभग 25 से 30 व्यक्तियों तक का प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध हो जाएगा। डॉ. श्याम विजय ने कहा कि अस्पताल में एक्सरे मशीन,पैथोलॉजी लैब सहित, टीकाकरण, महिला प्रसूति, एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध होगी। जिससे ग्यारह गाँव एवं हिंदाव पट्टी सहित बड़ी आबादी को इसका लाभ मिल सकेगा।
अखोड़ी गाँव के मूल निवासी और,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में सेवारत चीफ फार्मासिस्ट जीत सिंह घाणाता ने बताया कि, राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय अखोड़ी, पहाड़ के गांधी, स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के जीवन काल में उनके प्रयासों से खुला जो कि, लगभग 40-45 वर्षों के अधिक समय से किराए के भवन पर संचालित हो रहा है । राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय, का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्चीकृत होने से एवं भवन के निर्माण होने से अखोड़ी स्वास्थ्य केंद्र में जनता को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
पूर्व प्रधान सरोप् सिंह मेहरा, वर्तमान प्रधान श्रीमती मीना देवी सामाजिक कार्यकर्ता करण सिंह घणाता, समिति के अध्यक्ष बुद्धि सिंह मेहरा, एवं अन्य ग्राम वासियों के द्वारा इस ऐतिहासिक कार्य हेतु प्रमुख श्रीमती बसुमती घणाता, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सोना सजवान, क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, रघुवीर सिंह सजवान,सहित जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. संजय जैन,सहित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी डॉ. श्याम विजय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, इससे स्थानीय जनता खासकर पट्टी ग्यारह गाँव एवं हिन्दाव सहित पट्टी-भिलंग की बड़ी आबादी को निकट भविष्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।