Ad Image

उत्तराखंड ग्राम प्रहरी यूनियन ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

उत्तराखंड ग्राम प्रहरी यूनियन ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
Please click to share News

घनसाली से लोकेंद्र जोशी की रिपोर्ट।

उत्तराखंड ग्राम प्रहरी यूनियन ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर सीटू के बैनर तले तहसील घनसाली में जोरदार प्रदर्शन किया। यूनियन ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

ग्राम प्रहरियों ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में प्रति माह 18000 रु वेतन देने, परिचयपत्र दिए जाने, सरकारी कार्यों से थाने एवं तहसील मुख्यालय आने जाने हेतु किराया भाडा दिए जाने, बर्दी दिये जाने, त्योहारों पर बोनस के साथ साथ ग्राम प्रहरियों को सामाजिक सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।

सात सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में भिलंगना विकासखंड में नियुक्त ग्राम प्रहरियों ने प्रदर्शन करते हुए तहसील मुख्यालय में इक्क्ठा होकर जोरदार नारेबाजी की। सभी ग्राम प्रहरी एक स्वर में ‘जीवन जीने भर का वेतन दो बेतन दो’ के नारे लगा रहे थे। जुलूस तहसील परिसर  में पहुंचने पर जन सभा में तब्दील हो गया। 

सभा को संबोधित करते हुए कम्युनिस्ट नेता विशाल सिंह राणा ने कहा कि, ग्राम -प्रहरियों को सरकार ने उनके नियुक्ति वर्ष  2004 से अभी तक मात्र दो हजार मासिक मानदेय पर नियुक्त कर उनका भारी शोषण किया जा रहा जो न्याय संगत नहीं है। 

सीटू के जिला महामंत्री चिंतामणि थपलियाल ने सरकार से मांग करते कहा कि, ग्राम प्रहरियों को जीवन जीने लायक वेतन सरकार को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ग्राम प्रहरियों के साथ घोर अन्याय कर, उनके और उनके परिवारों की घोर उपेक्षा कर रही है। जो वेतन अथवा मानदेय दिया जाता है वह सरकारी कार्यों के आवागमन में लग जाता है। उसकी बढ़ोतरी की जानी आवश्यक है। 

बिगत बर्षों से उनसे काम लिया जा रहा है। सभा के पश्चात उपजिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया।  ज्ञापन देने वालो में जिला  अध्यक्ष  विशाल सिंह राणा सी टू जिला सचिव चिंतामणी थपलियाल ग्राम प्रहरी लाखी राम, सूरत सिंह कीर्ति सिंह पँवार, सोहन लाल, हरीश लाल, दिग्विजय सिंह, वीरेंद्र वर्तवाल शिव चरण डंगवाल टीकम सिंह गुसाईं रतन सिंह रावत राजेंद्र सिंह बलबीर सिंह आदि लोग शामिल थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories