Ad Image

सेवायोजन कार्यालय की अच्छी पहल, राज्य स्थापना दिवस पर लगेगा रोजगार मेला

सेवायोजन कार्यालय की अच्छी पहल, राज्य स्थापना दिवस पर लगेगा रोजगार मेला
Please click to share News

नई टिहरी । जिला सेवायोजन कार्यालय, नई टिहरी द्वारा कल 9 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एक दिवसीय रोजगार एवं कौशल विकास मेले का आयोजन राजकीय प्रताप इण्टर कॉलेज बौराड़ी नई टिहरी में किया जा रहा है।

जिला सेवायोजन अधिकारी श्री विक्रम के अनुसार इस रोजगार मेले में कई  निजी क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों अशोका लेलैंड ,टाटा मोटर्स एंड स्नाइडर्स,ऑटोमोटिव एक्सेल, पुखराज हेल्थ ,मकीनो ऑटोमेटिक,एस0आई0एस0 लाइफ इंश्योरेंस, रॉकमैन, आई0आई0आर0डी0 स्टेट हैड, एस0आई0एस0 (सिक्युरिटी), सिपैट आदि एवं पी0एम0के0वी0वाई0 सेंटर यथा- पी0एम0के0के0 चम्बा, जन शिक्षण संस्थान के द्वारा प्रतिभाग करना प्रस्तावित है। 

उन्होंने बताया कि इस मेले में कक्षा 8, 10, 12, ग्रेजुएट, कंप्यूटर डिप्लोमा, आई0टी0आई0 से सम्बंधित युवाओं को लगभग 600 से अधिक पदों पर (निजी क्षेत्र में) रोजगार एवं प्रशिक्षण दिया जायेगा। सभी इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी रोजगार एवं कोशल विकास मेले में प्रतिभाग करने के लिए अपना रिज़्यूम, 06 फोटोग्राफ एवं समस्त शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्रों एवम स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा सेवायोजन कार्ड की स्वप्रमाणित छाया प्रतियां साथ लाकर मेले में प्रातः 10 बजे  पहुंच कर भाग ले सकते हैं। 

उक्त मेले में प्रतिभाग करने हेतु कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories