एसडीएम घनसाली ने खाद्यान्न आपूर्ति समीक्षा बैठक में पूर्ति निरीक्षकों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश
घनसाली से लोकेंद्र जोशी की रिपोर्ट–
घनसाली । उपजिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल ने आज बुधवार को विकासखंड भिलंगना के राजकीय अन्न भंडारों में खाद्यान्न आपूर्ति तथा सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की गई ।
उन्होंने आगामी शीत ऋतु एवं बर्फबारी के दृष्टिगत विकास खण्ड भिलंगना के सभी राजकीय अन्न भंडारों में खाद्यान्न की अतिरिक्त उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु पूर्ति निरीक्षक घनसाली, धोपड़धार, हुलानाखाल, चमियाला एवं सुनहरीगाड को निर्देशित किया गया और सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं से यथा समय खाद्यान्न उठान तथा खाद्यान्न वितरण की समीक्षा के निर्देश दिए गए।
उप जिलाधिकारी बिनवाल ने निर्देश दिए कि सभी उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न शासन के मानकों के अनुकूल वितरित किया जाए। किसी भी दशा में अनियमितता होने पर समुचित कार्यवाही संबंधित के खिलाफ की जाएगी।
समीक्षा बैठक में खाद्य निरीक्षक नागेश्वर सौड, घनसाली, चमियाला व धोपडधार उपस्थित रहे।
बिनवाल ने सभी बीएलओ को वोटर लिस्ट विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य में तेजी के निर्देश दिए। साथ ही 30 नवंबर 2021 तक निर्धारित “संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम” अभियान चलाकर वोटर लिस्ट में नए मतदाताओं के नाम दर्ज किए जाने हेतु फार्म नंबर-06 भर कर निर्धारित तिथि तक लक्ष्य को प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए गए।
उसके पश्चात् उप जिलाधिकारी द्वारा बाल विकास अधिकारी भिलंगना तथा सुपरवाइजरों के साथ कम लिंगानुपात वाले पोलिंग बूथों की भी समीक्षा की गई। समीक्षा में लिंगानुपात में अपेक्षित सुधार लाए जाने की कार्रवाई हेतु बाल विकास अधिकारी भिलंगना तथा उनके सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया।