श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने सहायक परीक्षा नियंत्रक डा0 हेमन्त बिष्ट के खिलाफ बिठाई जांच, दोषी पाये गये तो होगी कठोर कार्यवाही
नई टिहरी। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में सहायक परीक्षा नियंत्रक के पद पर कार्यरत डा0 हेमन्त बिष्ट द्वारा समय समय पर अमर्यादित व अनुशासनहीन कृत्यों का संज्ञान लेकर विश्वविद्यालय ने कार्य परिषद के सदस्य श्री कौशलेंद्र सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में 05 सदस्यीय अनुशासनात्मक समिति का गठन किया है, जो डा0 बिष्ट द्वारा किये गये कार्यों की विस्तृत जांच कर अपनी सुस्पष्ट आख्या विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराएगी।
यदि जांच में डा0 बिष्ट दोषी पाये गये तो विश्वविद्यालय द्वारा कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। डा0 हेमन्त बिष्ट पर विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल करने, मुख्यालय का परित्याग बिना अनुमोदन के करने, स्वयं अपने स्तर से ही कार्यालयादेश जारी करने और शासन को भी अपने स्तर से ही सीधे पत्राचार करने आदि के संगीन आरोप हैं। उक्त जांच के बाद डा0 हेमन्त बिष्ट की मुश्किलें बढ़ने की पूरी सम्भावना है।