हिंडोला खाल में युवा महोत्सव का आयोजन

हिंडोला खाल में युवा महोत्सव का आयोजन
Please click to share News

हिंडोला खाल/नई टिहरी।  विकास खंड देवप्रयाग में आयोजित युवा महोत्सव में कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विभिन्न सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं में अव्वल रही टीम नौ नवंबर को जिला स्तर पर अपने हुनर को प्रदर्शित करेंगी।

सोमवार को हिंडोलाखाल ब्लॉक सभागार में आयोजित युवा महोत्सव का ब्लॉक प्रमुख सूरज पाठक और खंड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता ने  दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। 

युवा महोत्सव में लोक नृत्य, लोक गीत और एकांकी में कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया।

लोक नृत्य और लोकगीत में शानदार प्रस्तुतियों से कलाकारों ने लोगों का मन मोह लिया। 

लोक नृत्य में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैखरी ने प्रथम, जयभारत जनता इंटर कॉलेज, जामणीखाल ने द्वितीय और जीआईसी हिंडोलाखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकगीत में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैखरी ने प्रथम, महिला मंगल दल पंचूर ने द्वितीय और जामणीखाल इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकांकी में जीआईसी रौड़धार ने प्रथम, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैखरी ने द्वितीय और जामणीखाल इंटर कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी हरीश शाह, युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी और विनोद बिष्ट बतौर निर्णायक मौजूद थे। इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख विजय पंवार, विनोद बिष्ट, राखी बिष्ट आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories