पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर जताया शोक
 
						नई टिहरी । उत्तराखंड एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश घनै ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पूर्व मंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति तथा परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है । अपने शोक संदेश ने कहा कि देश के प्रथम रक्षा प्रमुख, उत्तराखंड के वीर सपूत जनरल बिपिन रावत देश का गौरव थे वो एक सरल और जाबाज़ वीर थे। सीडीएस जनरल बिपिन रावत का आसामायिक निधन अत्यंत दुखद तथा अपूरणीय क्षति है । आज राष्ट्र ने एक बहादुर बेटा खोया है।
केंद्रीय अध्यक्ष ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करी और कहा कि मुझे भी बहुत बड़ा दुख हुआ क्योंकि बिपिन रावत उत्तराखंड के थे और मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें उन्होंने भी अपने उत्तराखंड और देश के अपूर्ण क्षति को बिपिन रावत के रूप में बताया इस समिति निधन पर हृदय से शोक जताया सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने चार दशकों तक मातृभूमि की रक्षा मे निस्वार्थ सेवा की उन्हें सदैव असाधारण वीरता तथा साहस के लिए याद किया जाएगा ।
श्रद्धांजलि देने वालों में शहर अध्यक्ष प्रताप गुसाईं ,शकुंतला नेगी शहर अध्यक्ष महिला ,सुशील बिष्ट दलीप सिंह घर्ति, कोषाध्यक्ष राजेश व्यास आदि लोग उपस्थित थे
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			