Ad Image

संकुल भेलुन्ता में विद्यालय प्रबन्ध समिति का अंतिम तीन दिवसीय सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण सम्पन्न

संकुल भेलुन्ता में विद्यालय प्रबन्ध समिति का अंतिम तीन दिवसीय सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण सम्पन्न
Please click to share News

जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर के संकुल भेलुन्ता में दिनांक 22 नवम्बर 2021से दिनांक 4 दिसंबर 2021 तक रा प्रा विद्यालय खोलगढ़, भेलुन्ता, बेल्यागांव, छेरदानु, हलेथ, धनागांव ,आदर्श जूनियर हाईस्कूल भेलुन्ता ,पटुडी सहित 14 विद्यालय प्रबन्ध समितियों के सदस्यों का तीन दिवसीय सामुदायिक प्रशिक्षण तीन चरणों मे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य सन्दर्भदाता श्री कमलनयन रतूडी ने अनेक पहलुओं पर एसएमसी कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।

समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय प्रबंध समिति का प्रशिक्षण संकुल भेलुन्ता के राजकीय इंटर कॉलेज मिश्रवान गांव में संपन्न हुआ, कार्यक्रम मे सामुदायिक सहभागिता आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य सन्दर्भदाता कमलनयन रतूडी ,प्रवक्ता,रा इ का देवताधार ओण,व श्री संजय सिंह रावत ,सी आर सी भेलुन्ता द्वारा समग्र शिक्षा कार्यक्रम, नई शिक्षा नीति, निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम, पीएम पोषण योजना, विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति, इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम, शाला सिद्धि कार्यक्रम, यू डाइस प्लस कार्यक्रम, विद्यालय प्रबंध समितियों के गठन आदि विभिन्न पहलुओं पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। दिनांक 22 नवम्बर से चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रा इ का देवताधार सोम सिंह,प्रधानाचार्य राइ का मिश्रवान गांव हेम पुरोहित,आदर्श जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पी ड़ी आर्य ,शिक्षक पवन कुमार ,पूर्वा पंवार,लक्ष्मी देवी ,विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों उषा देवी,धर्मपाल सिंह,सीमा देवी ,अशरूपी देवी, सहित अनेक शिक्षक एवं एसएमसी सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories