Ad Image

राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल मे विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजित की गई पोस्टर प्रतियोगिता

राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल मे विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजित की गई पोस्टर प्रतियोगिता
Please click to share News

नई टिहरी। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल मे प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल के संरक्षत्व मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य ने कहा कि विश्व एड्स दिवस पूरी दुनिया मे प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य एड्स के प्रति लोगों मे जन जागरूकता फैलाना है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आराधना बंधानी ने बताया कि एचआईवी/ एड्स का मुख्य कारण असुरक्षित यौन संबंध, एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाना, संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की गई सुई का प्रयोग तथा एचआईवी संक्रमित मां से उसके बच्चे को हो सकता है। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता मे बी०एस-सी० तृतीय वर्ष के दीपक रतूड़ी प्रथम स्थान पर बी०ए० प्रथम वर्ष के अमन नेगी द्वितीय स्थान पर तथा बी०एस-सी० प्रथम वर्ष की निकिता पुत्री श्री खम्पालाल तृतीय स्थान पर रही।

पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप मे जंतु विज्ञान कि डॉ० बबीता बंटवाण, वनस्पति विज्ञान के डा०भरत गिरी गोसाई तथा अर्थशास्त्र विषय के श्री अनुपम रावत ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन रसायन विज्ञान के डॉ० राकेश रतूड़ी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य ने सभी विजेता प्रतिभागियो को बधाई देते हुई उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories