स्कूली छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
नई टिहरी। जिला न्यायालय परिसर स्थित कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल में कुछ स्कूली छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा मनानीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत आजादी के अमृत महोत्सव को मनाये जाने के क्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं के बीच निबन्ध प्रतियोगिता, स्लोगनलेख प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा लघु फिल्म मैकिंग / लघु नाटिका मंचन प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न स्कूलों में किया गया है जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी स्पर्धाओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी प्राप्त तीन तीन छात्र-छात्राओं को सभी स्पर्धाओं में चयनित किया गया और माननीय प्रभारी जिला जज / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल श्रीमती रमा पाण्डेय तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल श्री विनोद कुमार बर्मन के द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया । छात्र / छात्राओं के साथ उनके तथा क्षेत्र के पी०एल०बी० भी उपस्थित रहें।
चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज नागणी की कु० शिवानी प्रथम, कु० प्रीति द्वितीय तथा, कुo अनीशा नेगी तृतीय रही।
निबंध प्रतियोगिता में जीआईसी बौण्ठ भरपूर की कु० आंचल प्रथम, जीआईसी केसरधार नैचोली के सहिल रावत द्वितीय तथा शुभम रावत तृतीय स्थान पर रहे।
स्लोगन प्रतियोगिता में जीआईसी नागनी की
मानसी बैलवाल प्रथम,ऋषभ सिंह द्वितीय व
सोनू नेगी तृतीय रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रभारी जिला जज ने प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री विनोद कुमार बर्मन ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल स्तर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए इससे बच्चों में प्रतिभाग की पहचान होती है तथा सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का समस्त स्टाफ छात्र / छात्राओं स्कूलों के प्राध्यापक मौजूद रहे।