जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागी राज्य स्तर पर करेंगे प्रतिभाग

जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागी राज्य स्तर पर करेंगे प्रतिभाग
Please click to share News

नई टिहरी। नेहरू युवा केंद्र टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता वीर चंद्र सिंह गढ़वाली वानिकी विद्यालय में संपन्न हुईं। जिसमें विभिन्न ब्लॉकों से आए हुए कई प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों द्वारा देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए । 

कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख चंबा श्रीमती शिवानी बिष्ट मौजूद रहीं। उन्होंने युवाओं को संबोधित किया और  नेहरू युवा केंद्र के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से आह्वान किया कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे देश में लगभग 65 प्रतिशत युवा शक्ति है और जिस देश में जितनी ज्यादा युवा शक्ति होगी उतना ही वह देश सशक्त, समृद्ध व मजबूत होगा। 

इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉक्टर पी सी पैन्यूली (एनएसएस हेड टिहरी गढ़वाल) डॉक्टर प्रमोद उनियाल(प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान) डॉक्टर दीपा रावत प्रोफेसर सॉइल साइंस (वीसीएसजी) मौजूद रहें।

इस मौके पर नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अभिनास कुमार सिंह नमामि गंगे परियोजना अधिकारी अरुण उनियाल मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मनिका राणा  दूसरे स्थान पर महेश सिंह खाती और तीसरे स्थान पर  सोनिया गैरोला   रहे ।

इस मौके पर एबीवीपी  के जिला संयोजक सचिन साजवान, सामाजिक कार्यकर्ता मानमेंद्र बिष्ट, राहुल बिजलवान, एनवाईवी स्वाती रितिका अनिल हटवाल और मोहित राज आदि मौजूद रहे।

जिला स्तर पर  प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी 10 दिसंबर को देहरादून में होने वाली राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। मंच संचालन अक्षत पवन बिजलवान के द्वारा किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories