उत्तराखंडराजनीतिविविध न्यूज़साइंस & टेक्नोलॉजी

राजेश डियूण्डी बने टीएसी सदस्य

Please click to share News

खबर को सुनें
टिहरी गढ़वाल 12 जनवरी 2024।  भारत सरकार संचार मंत्रालय दूरसंचार विभाग, पी०एच०पी० अनुभाग द्वारा सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन पर श्री राजेश डियूण्डी,निवासी नंदा प्रिंटिंग प्रेस नई टिहरी को देहरादून टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है। 

पत्र के अनुसार यह नामांकन 13.07.2024 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा। पत्र में कहा गया है कि यह नामांकन समय-समय पर संशोधित DoT परिपत्र संख्या 02-01/2022- PHP दिनांक 16.11.2022 में निहित दिशा निर्देशों द्वारा शासित होगा। 

यह नामांकन निम्नलिखित शर्तों के अधीन है: कि नामांकित टीएसी सदस्य का बीएसएनएल /एमटीएनएल में कोई बकाया टेलीफोन बिल /बकाया नहीं है और नामांकित टीएसी सदस्य का ऐसा कोई हित नहीं है जो बीएसएनएल/ एमटीएनएल के हितों से टकराता हो। अनुरोध है कि संबंधित टीएसी सदस्य की पहचान की विधिवत पुष्टि करने के बाद, इस पत्र की प्राप्ति के 15 दिनों के भीतर टीएसी सदस्य को उसके नामांकन के बारे में सीधे सूचित करें।

टेलीकॉम सर्किल वेबसाइट और इस टीएसी से संबंधित वेबसाइट को टीएसी में सदस्य के शामिल होने के बाद अपडेट किया जा सकता है। श्री डियूण्डी के मनोनयन पर तमाम राजनीतिक दलों व मीडियाकर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

टीएसी मेम्बर चुने जाने पर श्री डियूण्डी ने भारत सरकार दूर संचार विभाग, उत्तराखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, टिहरी गढ़वाल भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल समेत तमाम कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों का आभार जताया है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!