Ad Image

भगवंत मान होंगे पंजाब में आप का सीएम चेहरा

भगवंत मान होंगे पंजाब में आप का सीएम चेहरा
Please click to share News

मोहाली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा भगवंत मान होंगे। ऑनलाइन वोटिंग में 93 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने मान के पक्ष में की वोटिंग।

अरविंद केजरीवाल ने आज मोहाली से इस बात का ऐलान किया । उन्होंने कहा भगवंत मान मेरे छोटे भाई हैं अगर मैं यह घोषणा अपने मुंह से करता तो लोग मेरे भी आरोप लगाते कि अपने भाई को सीएम का चेहरा घोषित कर दिया है। जैसे और दलों के लोग करते हैं लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा हमने इस से हटकर ऑनलाइन वोटिंग करवाया और उसमें साढ़े 21 लाख से अधिक लोगों ने भगवंत मान के नाम पर सहमति जताई, दूसरे नंबर पर नवजोत सिद्धू का नाम भी लिया।उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने मेरे नाम का भी उल्लेख किया, उसे हमने निरस्त कर दिया ।

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में निश्चित तौर पर आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और भगवंत मान पंजाब के सीएम होंगे। केजरीवाल ने मान को बधाई देते गले लगाया। मान पंजाब प्रदेश में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष भी हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने दूसरी पार्टियों पर निशाना साधते हुए वह बोले कि दूसरी पार्टियां अपने बेटे, बहू या घर के आदमी को सीएम फेस बना देती थीं लेकिन AAP ने ऐसा नहीं किया है। केजरीवाल बोले कि भगवंत मान मेरा छोटा भाई है। मैं डायरेक्ट उनका नाम देता तो भाई-भतीजावाद के आरोप लगते, लोग कहते केजरीवाल ने अपने भाई को उम्मीदवार बना दिया। इसलिए यह फैसला पब्लिक वोटिंग से लिया गया।

केजरीवाल ने बताया कि ऑनलाइन वोटिंग में 21 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट किया। इसमें 93.3 फीसदी वोट भगवंत मान का समर्थन किया है, वहीं दूसरे नंबर पर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम था। केजरीवाल ने कहा कि लोगों ने मुझे भी सीएम बनाने का मत दिया, लेकिन मैंने पहले ही कहा था कि पंजाब मैं सीएम उम्मीदवार नहीं बनूंगा।

बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए 117 में से अब तक 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। पहले चुनाव 14 फरवरी को होना था, लेकिन रविदास जयंती की वजह से इसे आगे शिफ्ट किया गया है जो 20 फरवरी को होगा।

भगवंत मान संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद हैं। वह मालवा समेत तमाम क्षेत्र में लोकप्रिय हैं। इस घोषणा के बाद भगवंत मान की मां भी भावुक हो गई। बता दें कि मान की घोषणा अचानक नहीं हुई पिछले साल से इस की तलाश शुरू हो गई थी कि पंजाब में आप का सीएम चेहरा कौन होगा। तो आज केजरीवाल ने इस बात की घोषणा कर दी है। भगवंत मान ने कहा कि जो जिम्मेदारी दी गई है बखूबी निभाउंगा।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories