सीडीओ ने स्वीप से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सीडीओ ने स्वीप से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Please click to share News

नई टिहरी । मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल ऑफिसर श्रीमती नमामि बंसल ने आज अपने कार्यालय कक्ष विकास भवन टिहरी गढ़वाल में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) से संबंधित गतिविधियों, स्वीप बुलेटिन, पाक्षिक रिपोर्ट आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। 

उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग की स्वीप के तहत दिनांक 10 दिसम्बर 2021 से 25 दिसम्बर, 2021 तथा 26 दिसम्बर, 2021 से 10 जनवरी, 2022 तक की गई गतिविधियों की पाक्षिक रिपोर्ट, वीडियो एवं फोटोग्राफ्स् सहित आज सांय तक उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि कोई भी गतिविधि करवाते हैं, उसमें कोविड गाइड लाइन और आदर्श आचार संहिता का अनिवार्य रूप से ध्यान रखना सुनिश्चित करें तथा स्वीप गतिविधियों से संबंधित वीडियो एवं फोटोग्राफ्स् अच्छी गुणवत्ता के हो। 

उन्होंने सभी को निर्देशित किया गया कि कुछ नया क्रियेटिव करें, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। कहा कि आयोग द्वारा प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाता को स्वीप किट दी जायेगी। वहीं कोविड संक्रमण पर रोकथाम हेतु मतदान के दिन प्रत्येक बूथ पर ईवीएम में मतदान हेतु गल्बस् दिया जायेगा।

इस दौरान बाल विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि स्वीप के तहत दी जाने वाली जानकारी हेतु 782 बीएलओ के द्वारा लगभग 70 हजार परिवारों से एक-एक सदस्य को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ लिया गया है। इस पर स्वीप नोडल अधिकारी ने बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने स्तर से शेष सभी बूथों के बीएलओ को निर्देशित करें कि 18 जनवरी, 2022 से पहले मिशन मोड में कार्य कर वाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रत्येक परिवार से एक-एक सदस्य को जोड़ना सुनिश्चित कर लें तथा बीएलओ के माध्यम से उन्हें बताया जाय कि इस वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आपको घर बैठे निर्वाचन संबंधी जानकारी मिलती रहेगी। 

जिला युवा कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि उनके द्वारा स्वीप के अन्तर्गत युवक एवं महिला मंगल दलों के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक गतिविधि की जा रही है। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि सभी पोलिंग स्टेशन पर कोविड एवं निर्वाचन गाइडलाइन संबंधी वॉल पेंटिंग करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ वॉल पेंटिंग व्यय प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने को भी कहा गया। इसके साथ ही कोविड गाइड लाइन और आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए फ्लैक्स, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स आदि के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार करने को कहा गया।

बैठक में युवा कल्याण अधिकारी डॉ मुकेश चंद्र डिमरी, बाल विकास अधिकारी बबीता शाह, डीपीआरओ विद्या सिंह सेमवाल, समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories