Ad Image

उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने महाविद्यालय का किया लोकार्पण, 100 बेड छात्रावास का शिलान्यास

उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने महाविद्यालय का किया लोकार्पण, 100 बेड छात्रावास का शिलान्यास
Please click to share News

पौड़ी। स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत आज विकासखंड थलीसैंण के गढ़वाल और कुमाऊं की सीमा पर विकासखंड थलीसैंण के उफ़्रेखाल पहुंचे।

यहां पहुंचने पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने 4 करोड़ 85 लाख की लागत से राजकीय महाविद्यालय उफ़्रेखाल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही डॉ रावत द्वारा 3 करोड़92 लाख की लागत से बनने जा रहे गरीब छात्राओं हेतु निशुल्क 100 बेड़ के छात्रावास का शिलान्यास भी किया।

इस अवसर पर पद्मश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के द्वारा शानदार प्रस्तुति ने छात्र छात्राओं  को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

इसके साथ ही डॉ रावत द्वारा 10 ढोल दमाऊ वादकों को ढोल दमाऊ वितरित किए गए।

इस अवसर पर डॉ रावत द्वारा महिला मंगल दलों को सम्मानित किया गया और विद्यालय में अध्ययनरत मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया। साथ ही छात्र छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश की गई।

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण  महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories