पुलिस ने यहां पकड़ी 3.5 लाख रुपए से अधिक की 90 पेटी देसी शराब अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस ने यहां पकड़ी 3.5 लाख रुपए से अधिक की 90 पेटी देसी शराब अभियुक्त गिरफ्तार
Please click to share News

नैनीताल। जनपद पुलिस ने आज बड़ी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

शनिवार को संजय बृजवाल चौकी प्रभारी बेल पड़ाव के द्वारा मय पुलिस बल के चौकी बैल पड़ाव बैरियर पर चैकिंग के दौरान Pickup संख्या UK 19CA 0503 को रोककर चैक किया गया तो उक्त वाहन से 204 बोतल, 840 आधे, 1824 पव्वे अवैध देसी शराब (कुल 90 पेटी) गुलाब मार्का कीमत लगभग 3.5 लाख बरामद की गई।

चौकी प्रभारी बैलपड़ाव संजय बृजवाल ने बताया कि पूछताछ पर विदित हुआ उक्त व्यक्ति भारी मात्रा में शराब को कोटाबाग ऊंचे दामों में बेचने के फिराक में था। जिसे  चौकी बैलपड़ाव थाना कालाढूंगी पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने अभियुक्त मोतियाज पुत्र मुख्तयार निवासी शिवलाल पुर रामनगर को 90 पेटी अवैध गुलाब मार्का देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम में संजय बृजवाल चौकी प्रभारी बैल पड़ाव, विजय कुमार, रविन्द्र चीमा, गुरदीप, लेखराज, हरपाल, अमरेंद्र आदि शामिल हैं।

आपको बता दें कि श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में लगातार  नशे के विरुद्ध अभियान एवं आगामी चुनाव के दृष्टिगत लगातार थानों /चौकी बैरियरों पर चैकिंग के अंतर्गत नशे के सप्लायरों पर कड़ी निगरानी किये जाने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories