एसएसपी ने कीर्तिनगर क्षेत्र का भ्रमण कर थाना प्रभारी को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कीर्ति नगर, टिहरी गढ़वाल। आगामी विधानसभा चुनाव देखते कानून व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल नवनीत भुल्लर द्वारा कीर्तिनगर क्षेत्र का निरीक्षण कर क्षेत्र की व्यवस्थाएं, मार्केट, चुनावी स्थलो का जायजा लिया।
उन्होंने थाना प्रभारी को लाइसेंसी शस्त्रों को पुलिस द्वारा जमा कराए जाने, धारा 107/116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही करने, अवैध शराब की तस्करी रोकने, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध गुण्डा एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने, नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त रोकने, गैर जमानती वारंट की तामील कराने को कहा।
इसके अलावा कार्मिको हेतु उत्तम मैस व्यवस्था करने एवं बैरक व्यवस्था के साथ-साथ जनपद क्षेत्र , सी0सी0टी0वी0 कैमरे से वॉच रखना एवं आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों की सघनता से चैकिंग , असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तथा थाने पर नियुक्त कार्मिकों का सम्मेलन भी लिया गया। सभी पुलिस कार्मिको को लगन, मेहनत एवं अनुशासन मे रहते हुए चुनाव डयूटी करने हेतु कहा गया।