विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
नई टिहरी। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल सम्पादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने जिला आपदा कन्ट्रोल रूम में स्थापित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कंट्रोल रूम की व्यवस्थाएं देखी
निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण कर कन्ट्रोल रूम में स्थापित फोन पर रिकार्डर लगाने के निर्देश दिये। साथ ही निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीएलओ, थानों के साथ ही इलेक्शन सेल, पुलिस, फ्लाइंग स्कॉयड टीम(एफएसटी), स्टेटिक सर्विलांस टीम(एसएसटी), एमसीएमसी प्रभारी, जिलाधिकारी व्यैक्तिक सहायक आदि के दूरभाष/ मोबाइल नम्बर दो प्रतियों में रखने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला आपदा परिचालन के वाहन को भी सही स्थिति में रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति(एमसीएमसी) कक्ष में की गई तैयारियों का निरीक्षण भी किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नॉमिनेशन कक्षों का निरीक्षण किया
इसके बाद उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने संबंधित अधिकारियों के साथ नॉमिनेशन हेतु बनाये गये कक्षों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने आरओ के बैठने का स्थान, प्रवेश द्वार, निकासी द्वार, फर्नीचर, साफ-सफाई, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
नॉमिनेशन हेतु यहाँ बनाये कक्ष
जनपद में नॉमिनेशन हेतु 03 कक्ष तहसील टिहरी में विधानसभा क्षेत्र टिहरी, विधान सभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर व विधान सभा क्षेत्र प्रतापनगर के लिए, 02 कक्ष जिला कलेक्ट्रेट परिसर टिहरी में विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग व विधान सभा क्षेत्र धनोल्टी के लिए तथा 01 कक्ष विकास भवन में विधानसभा क्षेत्र घनसाली के लिए बनाया गया है।
एनआईसी की व्यवस्थाएं परखी
ततपश्चात उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने एनआईसी टिहरी में प्रथम रेंडमाइजेशन को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रथम रेंडमाइजेशन 13 जनवरी, 2022 को कर 15 जनवरी को कर्मियों के तैनाती आदेश भेजना सुनिश्चित कर लें। साथ ही 17 जनवरी को जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण तथा 19 से 24 जनवरी, 2022 को सभी कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम करना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने निर्देशित किया कि 29 जनवरी, 2022 को द्वितीय रेंडमाइजेशन कर 31 जनवरी को कार्मिक तैनाती आदेश भिजवाकर 02 फरवरी, 2022 से उनका प्रशिक्षण करवाना सुनिश्चित करें।
पालिका व जिला पंचायत हाल का किया निरीक्षण
तत्पश्चात् उन्होंने कार्मिकों के प्रशिक्षण को लेकर नगर पालिका परिषद टिहरी एवं जिला पंचायत के हॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड संक्रमण के चलते प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं प्रशिक्षण से पूर्व ही करवाना सुनिश्चित कर लें।