विधान सभा चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थी अभिलेखों की जांच के समय उपस्थित रहें
नई टिहरी।विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल संपादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने जनपद से विधान सभा निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों को सूचित करते हुए कहा कि 14 फरवरी, 2022 को मतदान की समाप्ति के पश्चात् मतदान पार्टियां पोल्ड ईवीएम एवं अन्य अभिलेख संग्रह केन्द्र आई.टी.आई. भवन नई टिहरी गढ़वाल में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार संबंधित रिटर्निंग ऑफिसरों के पास जमा करायेंगे। कहा कि आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार 17क एवं अन्य अभिलेखों की जांच 15 फरवरी, 2022 को अपराह्न 04ः00 बजे संग्रह केन्द्र आई.टी.आई. नई टिहरी में की जायेगी। उन्होंने जनपद से विधान सभा निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों को विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार 17क एवं अन्य अभिलेखों की जांच के समय उपस्थित रहने को कहा। साथ ही जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी (रिटर्निंग ऑफिसर) को निर्देशित किया कि अपने-अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों को पत्र प्रेषित कर प्राप्ति रसीद प्राप्त कर लें।