जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीडीएमएस सेंटर व स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
नई टिहरी। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल संपादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज विकास भवन, नई टिहरी में स्थापित मतदान दिवस प्रबन्धन प्रणाली(पीडीएमएस) सेंटर का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि इस बात की पुष्टि करवा लें कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी आदि के वाट्स एप ग्रुप बन गये हैं अथवा नहीं।
विकास भवन नई टिहरी में पीडीएमएस सेंटर स्थापित किया गया है, जिसमें 30 कम्प्यूटर, 30 टीमें तथा 60 कार्मिक लगाये गये हैं। जनपद के प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र वाइज जो टीमें लगाई गई हैं, वह पीठासीन अधिकारी का मोबाइल नम्बर रजिस्ट्रर्ड हुआ या नहीं, पोलिंग पार्टीयां सुरक्षित मतदेय स्थल पर पहुंच गई आदि निरन्तर चैक कर रही है। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के वाहनों पर लगाये गये जीपीएस के संबंध में भी जानकारी हांसिल की तथा मोबाइल से भी नजर रखने को कहा। इस मौके पर नोडल ऑफिसर पीडीएमएस निर्मल शाह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
तत्पश्चात् जिला निर्वाचन अधिकारी ने आईटीआई नई टिहरी में जनपद के सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम का पुनः स्थलीय निरीक्षण किया तथा समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया।