सामान्य प्रेक्षक ने एमसीएमसी कक्ष का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
नई टिहरी। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के निष्पक्ष एवं सफल सम्पादनार्थ सामान्य प्रेक्षक नकाते शिवप्रसाद मदान(आईएएस) ने आज मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति (एमसीएमसी) कक्ष का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने एमसीएमसी में तैनात किये गये कार्मिकों से जानकारी लेते हुए टी.वी. चैनलों के प्रसारण के साथ-साथ फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सतर्क होकर निगरानी रखने के निर्देश दिये। कहा कि किसी भी मीडिया चैनल पर पैड न्यूज या विवादित वीडियो अथवा कन्टेंट दिखाई देने पर उसकी रिकॉर्डिंग करना सुनिश्चित करें, ताकि अनुवीक्षण के उपरान्त उस पर आवश्यक कार्यवाही की सके।
उन्होंने नोडल ऑफिस एमसीएमसी से पैड न्यूज की जानकारी लेते हुए कहा कि समय से उनका निस्तारण करना भी सुनिश्चित करें। नोडल ऑफिसर एमसीएमसी ने बताया कि पेड न्यूज से संबंधित 06 प्रकरण संज्ञान में आये, जिन्हें समिति द्वारा नोटिस जारी करने हेतु संबंधित आरओ को प्रेषित किया गया। बताया कि 03 प्रकरण में संबंधित द्वारा इंकार किया गया, जिनमें से 02 प्रकरण पैड न्यूज सिद्ध हुए हैं।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा, नोडल अधिकारी एमसीएमसी विनायक श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।