Ad Image

चित्रकला प्रतियोगता आयोजित

चित्रकला प्रतियोगता आयोजित
Please click to share News


देहरादून। महेशानंद बहुगुणा इंटर कॉलेज माजरा में उज्जवल शिखर जनकल्याण समिति ने आज एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया । प्रतियोगता में कक्षा छह से कक्षा आठ तक व कक्षा नौ से कक्षा बारह तक के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय स्वच्छ भारत प्रथम ग्रुप के लिए व कोरोना से बचाव दूसरे ग्रुप के लिए रखा गया था । स्कूल के कई छात्र छात्राओं ने कई सुंदर चित्र बनाएं। उज्जवल शिखर जन कल्याण समिति का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना व बच्चों में रचनात्मक एवं कलात्मक रुचि को उभारना है। संस्था कई बार विभिन्न स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता , सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, करियर काउंसलिंग व अन्य जागरूकता शिविर व वर्कशॉप का आयोजन कर चुकी है। संस्था ने करोना काल में भी ऑनलाइन कई सारी प्रतियोगिताएं आयोजित की जिसमें पूरे भारत के कई वर्गों ने इसमें हिस्सा लिया व पुरस्कृत भी हुए। संस्था ने करोना काल में भी सैनिटाइजेशन कार्य, फ्री राशन बाटा व लोगों को चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करवाई । संस्था इसके अलावा सेनेटरी पैड डिस्ट्रीब्यूशन, कपड़ों का डिस्ट्रीब्यूशन, खिलौनों का डिस्ट्रीब्यूशन, कॉपी किताब स्टेशनरी का डिस्ट्रीब्यूशन व कई तरह के पोस्टर के माध्यम से डेंगू मलेरिया कोरोना व अन्य सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता के कार्यक्रम करती रहती है । संस्था इकोब्रिक्स पर भी कार्य करती है जिसके लिए संस्था ने कैंट बोर्ड को सहयोग किया जिससे 62 कैंटोनमेंट बोर्ड में स्वच्छता की कैटेगरी में गढ़ी कैंट छावनी परिषद को प्रेसिडेंट अवॉर्ड से नवाजा भी गया है। चित्र कला प्रतियोगिता मे स्कूल की प्रिंसिपल छाया जुयाल, संस्था के अध्यक्ष विनय गुप्ता,उपाध्यक्ष निकिता मित्तल समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्धित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories