Ad Image

पोकलैंड मशीन के पार्ट्स चुराने वाला दूसरा अभियुक्त माल समेत गिरफ्तार, तीसरा अभी फरार

पोकलैंड मशीन के पार्ट्स चुराने वाला दूसरा अभियुक्त माल समेत गिरफ्तार, तीसरा अभी फरार
Please click to share News

नई टिहरी। थाना कैम्पटी पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी.2022 की सायं को पोकलैंड मशीन के कीमती पार्ट्स चुराने वाले दूसरे अभियुक्त को भी 4 पार्ट्स समेत गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा अभियुक्त सुनील तोमर निवासी फालेन थाना कोसीकलां अभी फरार चल रहा है।

पुलिस ने वांछित अभियुक्त देव चौहान उर्फ रजत उर्फ मल्लू पुत्र रमेश चन्द चौहान (उम्र 25 वर्ष) निवासी शिव मंदिर के सामने वाली गली तुलसी नगर भोपा रोड मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) को टनल तिराहा, चम्बा से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से पोकलैंड मशीन के 04 अन्य पार्ट्स समेत गिरफ्तार किया है।

बता दें कि थाना कैम्पटी अंतर्गत पोकलैंड मशीन से 8 लाख रुपये से अधिक के पार्ट्स चुराने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को पार्ट्स व मारुति कार समेत गिरफ्तार किया था। जबकि दो फरार चल रहे थे। 

थाना कैम्पटी के अंतर्गत नैन गांव स्थित मुख्य मार्ग पर खड़ी टाटा हिताची पोकलैंड मशीन के अंदरूनी पार्ट्स चोरी होने की रिपोर्ट अर्जुन सिंह रावत पुत्र गुलाब सिंह निवासी नैन गांव द्वारा कैम्पटी थाने पर दर्ज कराई गई थी। 

अर्जुन ने बताया कि उनकी टाटा हिताची पोकलैंड मशीन के लगभग 8 लाख रुपये से ज्यादा कीमती पार्ट्स चोरी हो गए हैं। जिस पर थाना कैम्पटी में 07/2022 धारा 379 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त जितेंद्र कुमार पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम फालेन थाना कोसीकला जनपद मथुरा उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष को 34 घंटे में गिरफ्तार कर दिया था। जबकि देव सिंह पुत्र रमेश चन्द्र चौहान निवासी गांधीनगर मुजफ्फरनगर व सुनील तोमर निवासी फालेन थाना कोसीकलां फरार हो गए थे। 

इनमें से पुलिस ने वांछित अभियुक्त देव चौहान उर्फ रजत उर्फ मल्लू पुत्र रमेश चन्द चौहान (उम्र 25 वर्ष) निवासी शिव मंदिर के सामने वाली गली तुलसी नगर भोपा रोड मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) को चम्बा से गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम में थाना कैम्पटी थानाध्यक्ष अजय शाह, उ0नि0 नवल किशोर गुप्ता

हे0कां0 (प्रो0) सोहनवीर ,कां0 जसवीर चौहान, कां0 परमेश चौहान व म0कां0 मीना तोमर शामिल रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories