उत्तराखंडविविध न्यूज़

श्रद्धांजलि: जागर कला के सम्राट महेशानंद थपलियाल को अंतिम विदाई

Please click to share News

खबर को सुनें

पौड़ी 16 मई 2024। अपने कंठ के मधुर स्वरों से आदेश त्यारा गुरु कु आदेश, सच्चा कू स्वर्ग अर झूठा कू नर्क, चाली कू देवता बेचाली कू भूत, सच्चू व्हेली तां हरी कू हरिद्वार बद्री केदार मां रैली, झूठू व्हेली तां नौ कुंडी नर्क मा जैली, आदेश गौरी का गणेश कू आदेश, आदेश पंचनाम देवताओं कू आदेश, आदेश बद्री केदार कू आदेश, आदेश भूमि को भूमियांल कू आदेश, बोलते हुए डौंर की थाप और थाली की छनछांट पर देवी देवताओं का अवतरण करवाने वाले ग्राम धोबी घाट, (सबली गढ़) पौड़ी गढ़वाल के निवासी जागर के महा विद्वान जागरी पंडित महेशानंद थपलियाल जी का दिनाँक 14.5.2024 को सांय 5 बजे 73 वर्ष की आयु में अकस्मात निधन हो गया। दिनाँक 15.5.2024 को उनके पैतृक गांव में उनके परिवार द्वारा उन्हें मुखाग्नि दीं गई । इस दुःखद क्षणों में हजारों की तादाद में क्षेत्रवासियों ने उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी।

समाजसेवी एवं विभिन्न संस्थाओं के मीडिया प्रभारी अजित सिंह रावत ने बताया कि महेशानंद जी हमारे पूरे क्षेत्र की एक महान हस्ती थे जिन्होंने अपने बचपन से ही कड़ी मेहनत एवं अथक संघर्षों के दम पर उत्तराखंड की एक प्राचीन संस्कृति जागर कला को अपने अंदर समेट कर उसकी खूबसूरती और महत्वता को पूरे क्षेत्र में जगह-जगह प्रचलित करते हुए महानता हासिल की उनकी जागर विद्या पूरे क्षेत्र में इतनी मशहूर थी कि आम जनमानस के साथ-साथ वह क्षेत्र के देवी-देवताओं के गुरु कहलाते थे । उनके जाने से हमें मात्र एक उस महान गुरु की ही क्षति नहीं हुई है बल्कि एक उस युग की भी क्षति हुई है जिसमें उन जैसे महान लोगों ने जन्म लिया। अपनी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने के लिए शहरों की चकाचौंध को छोड़कर पहाड़ों की कठिन जीवन शैली में जीवन व्यतीत करते हुए अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखा और अब आने वाले भविष्य में ऐसे देवताओं के गुरु कभी दोबारा देखने को नहीं मिलेंगे। क्योंकि आजकल की पीढ़ी में वह सहनशक्ति और समर्थता नहीं है जो इस प्रकार की जटिल एवं कठिन जागर विद्या या अन्य किसी सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर ग्रहण कर सके।

अलविदा देवताओं के गुरु जी परमात्मा आपको अपने श्री चरणों में स्थान देंवें।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!